शामली. शामली की कांधला थाना पुलिस ने हुरमंज पुर रोड से युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के गांव किवाना का रहने वाला है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष समय पाल सिंह अत्री का कहना है कि एक युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अमित पुत्र लोकेंद्र ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट करते उसके कपड़े फाड़ दिए थे। इस मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।