शामली। विकासखंड कैराना की 16 ग्राम पंचायतों में बिना टेंडर और कुटेशन के करोड़ों रुपये के 94 कार्य कराए गए थे। 21 ग्राम सचिवों को शुक्रवार को प्रशासन नोटिस जारी करेगा। उधर, प्रशासन गोपनीय तरीके से ग्राम सचिवों की प्रॉपर्टी की भी जांच करा रहा है।

चार साल पहले कोरोना काल के दौरान विकासखंड कैराना की 16 ग्राम पंचायतों में 94 विकास कार्य कराए गए थे। सभी विकास कार्याें में टेंडर व कुटेशन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। मामले की जांच उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा कराई गई तो विकासखंड कैराना व कांधला में 204 कार्यों के लिए मैसर्स उषा कंस्ट्रक्शन कंपनी को करीब चार करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया था। डीपीआरओ संदीप अग्रवाल का कहना है कि सभी सचिवों को शुक्रवार को नोटिस जारी किए जाएगे।

इन ग्राम पंचायतों में हुए इतने कार्य
टिटौली में एक, ऐरटी में एक, रामडा में 15, मंडावर में 7, अकबरपुर में 1, गंदराऊ में 1, मुहम्मदपुर राई में 10, ऊंचागांव में 26, नंगला राई में 1, इस्सोपुर खुरगान में 3, भूरा में 19, बराला में 2, बुच्चाखेड़ी में 3, कैराना देहात में 1, जंधेडी में 1 व मलकपुर में दो आदि।