शामली। 47 कराेड़ रुपये की लागत से मेरठ-करनाल हाईवे से लेकर भैंसवाल रोड तक जिला मुख्यालय आने जाने वाली पूर्वी यमुना नहर की पटरी का चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड शामली की ओर से सात मीटर पूर्वी यमुना नहर पटरी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है।
मेरठ-करनाल हाईवे से लेकर भैंसवाल पुल तक आठ किमी पूर्वी यमुना नहर की दोनो ओर पटरी 3.75 मीटर चौड़़ी है। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने नवीन जिला मुख्यालय के मद्देनजर एक माह पहले पूर्वी यमुना नहर पटरी का जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिकारियों को नहर पटरी की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपेंंद्र जायसवाल ने बताया कि पूरब दिशा की नहर की सात मीटर चौड़ी पटरी का 23 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जिसमें बिजली का तीन करोड़ 80 लाख रुपये, वन विभाग का एक करोड़ 21 लाख रुपये एस्टीमेट में शामिल है।
पश्चिम दिशा की सात मीटर नहर पटरी का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिसमें वन विभाग और बिजली विभाग का 24 करोड़ रुपये का एस्टीमेट संभावित है। बताया कि पूर्वी यमुना नहर की पटरी का 47 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन से धनराशि अवमुक्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।
दोनों नहर पटरी की जद में 800 पेड काटे जाएंगे
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय जाने वाली मेरठ-करनाल से लेकर भैंसवाल तक पूर्वी यमुना नहर की दोनों पटरियों के निर्माण के लिए 800 पेड़ काटे जाएंगे।