शामली। ऊर्जा निगम की एक मुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन सौ प्रतिशत छूट के लिए बकाया जमा करने के लिए बकायादारों की भीड़ विद्युत विभाग के कार्यालय पर लगी रही। कार्यालय में बकायादारों ने 29 नवंबर तक 20 करोड़ 18 लाख रुपये जमा करा दिए है और यह बकाया जमा 18 हजार 683 उपभोक्ताओं ने किया है। सबसे ज्यादा चतुर्थ खंड में हुआ तो सबसे कम द्वितीय खंड में बकाएदार जमा करने के लिए पहुंचे।
ऊर्जा निगम ने बकायादार उपभोक्ताओं को धनराशि जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना आठ नवंबर से शुरू की गई थी और सौ प्रतिशत छूट के लिए 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। अंतिम दिन भी छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता लाइन में ही लगे रहे और देर शाम सात बजे तक कार्यालय में लाइन लगी रही।
बुधवार यानि 29 नवंबर तक 18 हजार 683 उपभोक्ताओं ने 20 करोड़ 18 लाख रुपये जमा कराए है। विद्युत निगम वितरण खंड प्रथम चार करोड़ 73 लाख 27 हजार, द्वितीय तीन करोड़ 43 लाख 32 हजार, तृतीय पांच करोड़ 39 लाख 29 हजार व चतुर्थ पर छह करोड़ 62 लाख 62 हजार रुपये जमा किए गए है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अंतिम दिन तक 25 करोड़ रुपये जमा होने का अनुमान है। बृहस्पतिवार के बाद उपभोक्ताओं को छूट का लाभ नहीं मिलेगा।