जिले में नगर निकाय चुनाव के मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव आयोग के निर्देश पर निकायवार टेबिल लगाई जा रही है। खास बात यह है कि इस बार मतगणना अधिकतम आठ राउंड में ही समाप्त करनी होगी, ताकि समय से परिणाम की घोषणा की जा सके। मतगणना की तैयारियों के लिए शामली के नवीन मंडी में टेबिल लगाने के लिए व्यापारियों के चबूतरों को खाली कराया गया है। जहां साफ सफाई की जा रही है। सबसे पहले गढ़ीपुख्ता नगर पंचायत के परिणाम सबसे पहले घोषित किए जाएंगे जहां सिर्फ 11 वार्ड हैं। जबकि शामली नगर पालिका परिषद में सबसे बाद में परिणाम आएंगे जहां 25 वार्ड हैं।
निकाय चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। 13 मई को मतगणना होगी, इसके लिए एक अध्यक्ष और एक सभासद के लिए टेबिल लगाई जाएगी। मतगणना के दौरान सबसे पहले गढ़ीपुख्ता और सबसे बाद में शामली नगर पालिका के परिणाम सामने आएंगे। गत 4 मई को शामली नगर पालिका परिषद के लिए 25 वार्डों में 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जनपद की 10 दस नगर निकायों में सबसे कम रहा। कैराना नगर पालिका परिषद में 67.02 प्रतिशत, कांधला में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा नगर पंचायत ऊन में 65.64, झिंझाना में 69.63, गढ़ीपुख्ता में 69.30, जलालाबाद में 68.17, एलम में 71.45, बनत में 68.44 और थानाभवन में 66.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी 992 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद है। अब 13 मई को जनपद में तीन स्थानों पर मतगणना का कार्य चलेगा। शामली नगर पालिका में 59,689 मतदाताओं ने वोट डाले थे। नगर पंचायत एलम में 13 और ऊन में 14 जबकि बनत में 17 वार्ड हैं। सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। शाम तक मतगणना कार्य संपन्न हो जाने की उम्मीद है। मतगणना की तैयारियों को लेकर शामली के नवीन मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के सामने ही मतगणना की टेबिल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। सोमवार को मतगणना के लिए व्यापारियों के चबूतरों को खाली करा दिया गया, जहां साफ सफाई कराते हुए लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया गया। नगर पालिका कर्मचारियों ने चूबतरों की साफ सफाई की।