शामली। जिले की चीनी मिलें पिछले पेराई सत्र के मुकाबले इस बार गन्ना भुगतान में पिछड़ रही हैं। जिस पर थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने विधानसभा में बजट सत्र में जिले की चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया।

जिले की चीनी मिलों पर पुराना 31.19 करोड़ और नए सत्र का 631.40 करोड़ बकाया है। शामली चीनी मिल पर पिछले सत्र का 25.98 करोड़ और थानाभवन मिल पर 5.21 करोड़ बकाया है। गन्ना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सत्र में तीनों चीनी मिलों ने पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान आठ फरवरी तक कर दिया गया था। ऊन चीनी मिल ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में, थानाभवन चीनी मिल ने पांच फरवरी 2022 और शामली चीनी मिल ने आठ फरवरी 2022 को संपूर्ण गन्ना भुगतान किसानों को दे दिया था। वर्तमान सत्र में ऊन चीनी मिल की ओर 27.28 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है।

शामली और थानाभवन चीनी मिल पर 31.19 करोड़ रुपये बकाया है। वर्तमान पेराई सत्र में 217.36 लाख क्विंटल गन्ना 658.68 करोड़ रुपये का खरीदा है। शामली व थानाभवन मिल वर्तमान सत्र का गन्ने का कोई भुगतान किसानों को नहीं दे पाई हैं। ऊन चीनी मिल ने नए सत्र में 27.28 करोड़ का भुगतान किसानों का किया गया है। शामली चीनी मिल पर 175.88 करोड़, ऊन चीनी मिल पर 174.34 करोड़, थानाभवन चीनी मिल पर 281.19 करोड़ बकाया है। किसान दिवस में किसान संगठन और प्रगतिशील किसान चीनी मिलों की ओर बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठा चुके हैं। किसान दिवस में डीएम जसजीत कौर ने थानाभवन चीनी मिल को 22 फरवरी और शामली मिल का 28 फरवरी तक पिछले सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान किए जाने का आदेश दिया था। थानाभवन चीनी मिल पिछले सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं कर पाई है।

जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले और नए सत्र का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने के लिए चीनी मिलों पर दबाव दिया जा रहा है। लगातार मिलों को नोटिस जारी होने के बाद बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है।

– पिछले सत्र का जिले की चीनी मिलो पर बकाया गन्ना भुगतान
मिल अवशेष भुगतान भुगतान प्रतिशत
शामली 25.98 करोड़ रुपये 93.07 प्रतिशत
थानाभवन 5.21 करोड़ रुपये 98.82 प्रतिशत
कुल भुगतान 31.19 करोड़ रुपये 97.29 प्रतिशत

– वर्ष 2022-23 नए पेराई सत्र का बकाया गन्ना भ़ुगतान करोड़ रुपये में
मिल खरीदे गए का गन्ना मूल्य अवशेष भुगतान
शामली 175.88 करोड़ रुपये 175.88 करोड़ रुपये
ऊन 201.62 करोड़ रुपये 174.33 करोड़़ रुपये
थानाभवन 281.19 करोड़ रुपये 281.19 करोड़ रुपये
कुल भुगतान 658.68 करोड रुपये 631.40 करोड़ रुपये
नए सत्र में ऊन मिल की ओर किया गया भुगतान- 27.28 करोड़ रुपये