शामली। ट्रायल में आए फाल्ट के कारण शामली मिल का पेराई सत्र लेट हो रहा है। सोमवार को भी मिल का इंडेंट जारी नहीं हो पाया है। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने जल्द से जल्द मिल को चालू कराने की मांग की है।
शामली गन्ना समिति के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को भी शामली चीनी मिल की ओर की गन्ने का इंडेंट जारी नहीं हो पाया है। डीसीओ रंजीत सिंह ने बताया कि मिल का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है लेकिन ट्रायल के दौरान फाल्ट आने के कारण पेराई सत्र शुरू नहीं हो पा रहा है। पेराई सत्र जल्द शुरू कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।