
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार को फिर से रिश्तों के कत्ल की वारदात सामने आई। यहां बिलोचपुर गांव में भाई ने भाई की हत्या कर डाली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में कलयुगी भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने भाइयों व पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर हथौड़ा भी बरामद कराया।
बिलोचपुरा गाव में नहीम पुत्र यासीन (26) वर्ष अपने छोटे भाई कासिफ के साथ रहता था, जबकि उसके अन्य पांच भाई व तीन बहनें खेकड़ा में रहती हैं। दोनों भाई मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
सोमवार की रात दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई, जिसमें छोटे भाई कासिफ ने हथौड़े से सिर पर वार करके बड़े भाई की हत्या कर दी। उसके बाद हत्यारोपी ने अपने भाइयों व थानापुलिस को घटना की जानकारी देकर अपना जुर्म कबूल किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है की दोनों भाइयों ने सोमवार रात अत्यधिक शराब पी थी। घटना स्थल पर भी शराब के खाली पव्वे बरामद हुए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
