शामली। ऊर्जा प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह यहां से उठने वाले नहीं है। उन्होंने बिजली व्यवस्था भी बाधित करने की चेतावनी दी।
विद्युत निगम के कर्मियों ने दूसरे दिन बुधवार को धरना देते हुए कहा कि उनकी मांगे पूरी तरह से जायज हैं। उत्पीड़न किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके साथ तानाशाही रवैय्या अपनाया जा रहा है। ऊर्जा प्रबंधन के द्वारा बडे़ पैमाने पर उनका उत्पीड़न कर तानाशाही रवैया अपनाने पर रोक लगाने, शीर्ष प्रबंधन पर कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार व फिजूलखर्च रोकने, 25 हजार करोड़ मीटरों की खरीद का आदेश रद्द करने, सभी बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं को पूर्व की भांति नौ वर्ष, 14 वर्ष, 19 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नत करने सहित आदि मांगे पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।
इस मौके पर विनोद कुमार, रविंद्र प्रकाश, निशांत त्यागी, रवि कुमार, राजीव, रोबिन सिंह, सिकंदर यादव, अजय कुमार, संदीप, विजय शंकर कुशवाहा, प्रेम सिंह, विकेश, अरुण कुमार, जुगेंद्र सैनी, संजीव, ललित, नीरज, अबजेंद्र, विनय, कुलदीप शर्मा, तरुण शर्मा, अवधेश, प्रवीण यादव, शिव कुमार, रविंद्र, अरविंद, रवि कुमार, सुशील शर्मा, अब्दुल आशिक आदि मौजूद रहे।