शामली आसमान छूती नीबू के दामों में गिरावट आई है। दो दिन में 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम कम हुए हैं, क्योंकि मंडी में आवक थोड़ी ज्यादा रही।

एक माह पहले तक नीबू का भाव 60 से 70 रुपये प्रति किलो था। सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में मांग बढ़ती है तो दाम में भी थोड़ा उछाल आता ही है, लेकिन इस बार तो पुराने सभी रिकार्ड ही टूट गए। 15 दिन पहले नीबू 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था और मंगलवार और बुधवार को भाव 280 रुपये प्रति किलो का रहा। थोक का भाव गुरुवार को 200 से 220 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक रहा। फुटकर में भाव 240 रुपये किलोग्राम का आ गया है, जो बुधवार तक 280 रुपये था। शुक्रवार को दाम में 40 रुपये प्रति किलोग्राम और कम हो गए।

फल सब्जी के थोक विक्रेता प्रदीप कुमार ने बताया कि नीबू की आवक मंडी में कुछ बढ़ी है। इसलिए फुटकर में 200 रुपये किलोग्राम का भाव हो गया है।

सब्जी विक्रेता गौरव कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही नीबू की खपत भी बढ़ रही है। नवरात्र और रमजान भी चल रहे हैं। पिछले कई सालों में नीबू के अधिकतम दाम 100-120 रुपये किलोग्राम के आसपास ही रहे हैं। एक पाव नीबू 60 रुपये के

एक किलोग्राम नीबू 200 रुपये का है, लेकिन पाव (250 ग्राम) का भाव फुटकर की दुकानों पर अधिक है। 60 रुपये के एक पाव नीबू हैं, जो दो दिन पहले तक 80 रुपये पाव थे। नीबू उत्पादक किसानों की चांदी

जिले में ज्यादा तो नहीं, लेकिन कुछ किसान नीबू का उत्पादन करते हैं। बाजार में दाम बढ़े तो उनकी भी चांदी हो गई है। उन्हें नीबू मंडी तक ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है। फुटकर व्यापारी खेत से ही मंडी के मुकाबले दस से 20 रुपये प्रतिकिलो कम के भाव पर लेकर आ रहे हैं।