शामली. जनपद के थानाभवन में भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि को बेचने के मामले में राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच भूमि की पैमाइश की तो पैमाइश में भूमि सरकारी निकली है।
राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि थानाभवन मंडी समिति के सामने मौजूद अशरफिया कॉलोनी में सरकारी रठान की जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पैमाइश की गई तो राठान का खसरा न 1677 सरकारी भूमि पाई गई है। इस भूमि पर 1230 मीटर पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। वहीं सरकारी भूमि पर ही कॉलोनी काटने वालों ने रास्ता भी बना डाला है।
राजस्व टीम एवं नगर पंचायत द्वारा पैमाइश के बाद से सरकारी भूमि बेचने वाले भू माफियाओं में हड़कंप मचा है। भू माफिया अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए सांठगांठ करने में जुटे हैं। मोटी रकम देने का लालच देकर मैनेज करने की तैयारी चल रही है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि भूमि की पैमाइश की गई हैं पैमाइश के बाद भूमि सरकारी निकली है। 1230 मीटर पर अवैध कब्जा है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।