शामली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटू में वर्तमान प्रधान व ग्राम सचिव पर लाखों रुपये सरकारी धन का बंदरबांट कर लेने के आरोपों के मामले में गुरूवार को जांच अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और मौके पर कराए गए विकास कार्यों की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार अजब सिंह पुत्र किशन व प्रदीप पुत्र राजकुमार ग्राम भाटू ने गत 9 मई को डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था ग्राम पंचायत भाटू के ग्राम प्रधान कोमल बावरा ने ग्राम निधि से प्रथम व द्वितीय खाते से जो धनराशि निकाला है, उससे गांव में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। बताया गया कि ग्राम पंचायत निधि में करीब 9 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई थी। मनरेगा में मिट्टी का कार्य मजदूरों के द्वारा न कराकर ट्रैक्टर से कराया गया है। उधर डीएम एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद जल निगम अधिकारी की टीम ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची। इस संबंध में जल निगम के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने बताया अभी ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी जाएगी।