शामली। कोतवाली शामली के गांव बहावड़ी में रास्ते की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष और जमीन पर काबिज पक्ष में कहासुनी हो गई। इस दौरान परिवार के एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक पड़ गया। अस्पताल ले जाने पर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गांव बहावड़ी निवासी ओमपाल ने गांव की सड़क पर चबूतरा बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम प्रधान निर्मला ने मामले में एक महीना पहले डीएम जसजीत कौर से शिकायत की थी। शनिवार को दोपहर बाद राजस्व विभाग और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची। इसका ओमपाल पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया। इसको लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच ओमपाल के बड़े भाई 90 वर्षीय हरदन सिंह को हार्ट अटैक आ गया। स्वजन उन्हें शामली सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
हरदन सिंह के बेटे राजीव का आरोप है कि उसके पिता की मौत पुलिस और प्रधान पक्ष द्वारा धमकाए जाने के कारण हार्ट अटैक पड़ने से हुई है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हरदन सिंह का एक बेटा पुलिस में सिपाही है। स्वजन उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि स्वजन की तरफ से तहरीर दिए जाने पर जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बहावड़ी गांव में हरदन सिंह की मौत के बाद शामली शहर से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, गठवाला खाप के थांबेदार चौधरी श्याम सिंह सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे। देर रात तक गांव में भारी भीड़ जमा रही। हरदन सिंह के स्वजन ने मामले में पुलिस प्रशासन और ग्राम प्रधान पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में मामले में ग्राम प्रधान पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई।