शामली. शामली रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक विभाग में अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर के चोरी की घटना का प्रयास किया। घटना के मामले में डिपार्टमेंट ऑफ हेड कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बीते दिनों यहां भी चोरी की घटना हो चुकी है। जिसमें आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

शामली रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक रेल डिपार्टमेंट के ऑफिस में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की घटना का प्रयास किया। इससे पहले भी रेलवे के इसी डिपार्टमेंट के प्रांगण में ही चोरी की घटना हुई थी। जिसमें आरपीएफ ने सदर कोतवाली के गय्यूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

रेलवे स्टेशन के इंचार्ज ने घटना से किया इंकार
रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में उक्त मामले में पूछे जाने पर वहां के इंचार्ज चंद्रभान सोनी सरासर इनकार किए और मीडिया के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की होती है। उसके बाद यहां क्या होता है। मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

आरपीएफ के जवान बोले- चोरी का किया गया प्रयास
हालांकि इस मामले में आरपीएफ का कहना है कि कुछ दिन पहले घटना हुई थी। जिसमें पुलिस ने गयूर को जेल भेजा था। आज इलेक्ट्रॉनिक रेल डिपार्टमेंट में चोरी का प्रयास किया गया है। अभी हमारे पास वहां के इंचार्ज चंद्रभान सोनी ने कोई भी लिखित सूचना नहीं दी है।