एसपी शामली अभिषेक ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सात उपनिरीक्षक के तबादले किए हैं। इनमें विजय त्यागी को पुलिस लाइन से आदर्शमंडी, संदीप कुमार चौकी प्रभारी ऊन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थानाभवन, राहुल सिसौदिया चौकी प्रभारी यमुना ब्रिज से चौकी प्रभारी ऊन, सचिन कुमार कोतवाली शामली से चौकी प्रभारी यमुना ब्रिज, प्रमोद कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक से थाना थानाभवन, गजेंद्र भाटी पुलिस लाइन से थाना गढ़ीपुख़्ता, प्रवीण कुमार पुलिस लाइन से थाना थानाभवन भेजा गया है।