शामली, कांधला। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17, 19 और 25 में फर्जी वोट बनाने की शिकायत पर जांच करने के लिए टीम पहुंची। टीम ने लोगों के घर-घर जाकर सत्यापन किया।

नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17, 19 और 25 में वार्ड के ही कई लोगों ने डीएम जसजीत कौर को शिकायत करते हुए बीएलओ पर काफी वोट फर्जी बनाए जाने का आरोप लगाया था। डीएम ने मामले में एसडीएम कैराना शिवकुमार यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी। बुधवार को एसडीएम, नायब तहसीलदार गौरव और पालिका प्रशासन की टीम के साथ वार्ड नंबर 17, 19 और 25 में पहुंचे। एसडीएम शिव कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वार्ड में घर-घर जाकर बीएलओ के द्वारा बनाई गई वोटों का सत्यापन किया। तीनों वार्ड में कोई भी वोट फर्जी न मिलने पर जांच टीम ने शिकायतकर्ता को मौके पर ही फटकार लगाई।

मामले में पालिका के मुख्य लिपिक मोहम्मद अकरम अंसारी ने बताया कि जांच टीम वार्ड नंबर 17, 19 और 25 में पहुंची थी। टीम ने मतदाताओं का सत्यापन किया गया है। तहसीलदार कैराना ने जांच में वार्ड नंबर 17 में लगभग 150 वोट, वार्ड नंबर 19 में 100 से अधिक वोट तथा वार्ड नंबर 25 में 30 से अधिक वोट गलत पाई गईं हैं, अभी जांच चल रही है, जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी जाएगी।