
मुजफ्फरनगर। जिले के पुरकाजी खादर में स्थित 15 गांवों के लोगों को अब सोलानी नदी के कारण होने वाले जलभराव से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। प्रशासन ने इसके लिए बडी पहल की है।
पुरकाजी खादर के 15 गांवों के ग्रामीणों ने भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में डीएम को शिकायत की थी कि सोलानी नदी में कार्तिक स्नान पर छोड़े जाने वाले गंगनहर के पानी से फसल खराब हो जाती है।
नदी में जहां खेतों में जाने वाले कट हैं उन्हे बंद कराया जाए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर परमानंद झा बुधवार को सोलानी नदी पर पहुंचे और प्रभावित गांवों का दौरान किया।
उन्होंने चमरावाला, ढायकी, भदौला आदि के ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों से बातचीत के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की गई। एसडीएम ने बताया कि कुछ कट बंद कर देने से समस्या का निराकरण हो जाएगा। यह कार्य सिंचाई विभाग करेगा। एसडीएम ने बताया कि वे इस संबंध में अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगे।
धमाकेदार ख़बरें
