शामली। किसान दिवस में बिजली-सड़कें, नहरों की सफाई, पानी, आवारा पशुओं, पानी की टंकी की समस्याओं को किसानों ने जोर-शोर से उठाया। किसानों ने हाईवे पर छूटी सर्विस लेन बनाने, चौराहों पर सुरक्षा के लिए उपरिगामी पुल और गोलचक्कर निकालकर संभावित जनहानि को रोके जाने की मांग भी अफसरों के सामने प्रमुखता से रखी।

विकास भवन में डीएम रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बिजली विभाग की ओटीएस योजना को 31 मार्च तक बढ़ाए जाने, पूर्वी यमुना नहर पर बलवा और बधेव, मुंडेट कला में मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास पर सर्विस लेन का निर्माण कराए जाने, चौराहों पर उपरिगामी पुल एवं गोल चक्कर का निर्माण कराकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की।

भाकियू टिकैत के शामली नगर अध्यक्ष योगेंद्र पंवार ने शामली शहर में ई-रिक्शा, टेंपाे से जाम की समस्या रखते हुए ई-रिक्शाओं के पंजीयन की जांच करने, सड़क हादसों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुख्ता कार्ययोजना सड़कों पर लागू करने की मांग की।

डांगरौल के राजन जावला ने चार किमी रजबहे की पटरी की मरम्मत कराने और पानी छोड़े जाने की मांग की। कविता चौधरी ने गढ़ी अब्दुल्ला के पास ऊन थानाभवन सड़क का निर्माण कराए जाने, पिंडौरा गांव में पानी की टंकी, अस्पताल में डाक्टरों की कमी, कमालपुर में पुल निर्माण, कमालपुर और पिंडोरा मे पेयजल की समस्याओं को उठाया।

जितेंद्र पिंडौरा और कपिल खाटियान ने घर-घर में पेयजल योजना में पाइप लाइन बिछाए जाने और बसी चुधियारी के एक किसान के खंभों पर लाइन खींचे जाने के बाद बिजली विभाग की ओर से एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। यहां के जेई को निलंबित करने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि 57 बिजली की रीडिंग का 5700 रुपये का बिजली बिल बनाकर भेज दिया है। नाला के सुनील पंवार ने कहा कि उनका बिजली का बिल जमा होने के बाद भी 93 हजार रुपये बिजली बिल का नोटिस भेज दिया है। किसान कविंद्र मलिक ने गोवंश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रशासन आवारा गोवंश की व्यवस्था करें। आवारा गोवंश की व्यवस्था न होने पर पांच जनवरी के बाद भाकियू अलग से अभियान चलाएगा।

डंडूखेड़ा के प्रधान कृष्णा के पति ने आरोप लगाया कि यमुना में बाढ़ आने से 250 बीघा भूमि में धान और गन्ने की खेती की भूमि खत्म हो गई है। ड्रेनेज खंड की ओर से यमुना में इस्टंट का प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा गया। प्रधान पति ने कहा कि जल निगम की ओर से कागजों में गांव की पानी की टंकी हेंडओवर दिखा दी गई है।

पानी की टंकी का 33 हजार रुपये का बिजली का बिल आ गया है। जल निगम की ओर से पानी का 33 हजार रुपये का बिल दिलाए जाने की माग की है। किसान दिवस में डीएम रविद्र सिंह, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव, डीडीओ प्रमोद कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी किसान मौजूद रहे।