शामली. कैराना नगर के प्राचीन देवी मंदिर पर चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के छत्र चोरी कर लिए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके अलावा डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

सोमवार रात चोरों ने कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर पर धावा बोल दिया। चोरों ने यहां लगे लकड़ी के दरवाजे को उखाड़कर मंदिर में रखा सोने का एक छत्र, चांदी का एक मुकुट व 40-45 चांदी के छोटे-बड़े छत्र चोरी कर लिए। मंगलवार प्रातः मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। देवी मंदिर में चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

एएसपी ओपी सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। इसके बाद डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच टीमें घटना की पड़ताल में जुटी हुई है। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि देवी मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई है। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम को मौके पर लगाया गया है। घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। प्रत्येक बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है।