शामली। जनपद में बस में चढ़ते समय अज्ञात चोरों ने महिला के पर्स से सोने के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना बस स्टैंड का है। जहां सदर कोतवाली पहुंची झिंझाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी महिला रूमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जिला सहारनपुर के कस्बा ननौता से बस में सवार होकर वापस लौट रही थी।जब वह शहर के कैराना रोड पर पहुंची और अपने गांव की बस में सवार होने लगी तो अज्ञात चोरों ने उसके पर्स से सोने की पाच अंगूठी,एक डायमंड रिंग,मंगलसूत्र आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया। महिला को मामले का पता तब चला जब उसने बस में बैठकर अपना पर्स देखा। पर्स में आभूषण ना देख महिला के पैरो तले की जमीन खिसक गई और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अज्ञात चोर वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित महिला ने उक्त मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।