शामली। गांव कुरमाली में गठवाला खाप की एकता बनाए रखने को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इसमेें गठवाला खाप के प्रवक्ता डॉ. शीशपाल मलिक को बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजीव मलिक ने खाप की एकता पर जोर देते हुए गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक का सहयोग करने की घोषणा की।
वहीं, थांबेदार के साथ चलकर खाप का विकास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह मलिक ने गांव में खेल के मैदान की जरूरत बताई। इस अवसर पर रामपाल सिंह मलिक, सुरेंद्र मलिक, जगपाल सिंह मलिक, विनोद मलिक, जयदेव मलिक, प्रवीण मलिक, मदन सिंह, सत्यवीर सिंह, रोहताश, चैनपाल, संजीव, सनी मलिक, हितेश मलिक और अरुण मलिक आदि मौजूद रहे।