शामली. क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से बुढ़ाना बस स्टैंड को शीघ्र शुभारंभ कराने की मांग की।
पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में उनके आवास पर भेट के दौरान पूर्व में प्रस्तावित बुढ़ाना में बस स्टैंड, मदीनपुर में 132 केबी का बिजली घर व शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज का शुभारंभ कराने की मांग की। पूर्व विधायक के इस आग्रह पर मुख्यमंत्री ने जल्द तीनों कार्यों का शुभारंभ कराने का आश्वासन दिया है।