शामली। शामली के गांव कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी करीब ढाई फीट ही लंबे हैं। ये हमेशा अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं। रिश्ता तय होने के बाद भी अभी तक इनका निकाह नहीं हो पाया है। अजीम ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शादी की गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि अजीम की उम्र अब 28 साल की हो चुकी है। पिछले साल भी वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे। इसके तहत महिला थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर से शादी कराने की गुहार लगाई थी। जिसको लोगो ने खूब चर्चामें रखा। फिर कुछ दिन बाद हापुड़ की युवती बुशरा से रिश्ता तय हो गया था।
हालांकि सुनने में आ रहा है की युवती का कद भी अजीम जितना ही है। अजीम अब चिंतित इसलिए हैंए क्योंकि रिश्ता होने के बाद भी निकाह नहीं हुआ है तो इसलिए अब सरकार से गुहार लगाई गई है। अजीम के चाचा नेबताया कि इस बार तो अजीम ने सभी रोजे रखे और आखिरी दस दिन मस्जिद में इतेफाक में गुजारे। हालांकि परिवार दोनों भाइयों का निकाह नवंबर में कराने की बात कह रहा है।
आपको बता दें कि अजीम मंसूरी पिछले पांच साल से शादी के लिए मन्नत मांग रहे हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो शामली के महिला थाने का वायरल हो गया था, जिसमें वे शादी के लिए गुहार लगाते दिखे थे। थोड़े समय बाद फिर रिश्ते आने शुरू हो गए थे। शुरुआत में दिल्ली, गाजियाबाद और गजरौला से रिश्ता आया था।