शामली. थानाभवन चीनी मिल में मंगलवार को पूरे दिन गन्ने के अभाव में नो केन की स्थिति बनी रही। मंगलवार की शाम छह बजे थानाभवन चीनी मिल को चालू किया गया। चीनी मिल के अफसरों के मुताबिक 15 हजार क्विंटल गन्ना शेष है, जो मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे तक पेराई के बाद समाप्त हो जाएगा।
मिल के गन्ना महाप्रबंधक जेबी तोमर ने बताया कि चीनी मिल 1.26 करोड़ गन्ना पेराई कर चुकी है। नो केन की स्थिति में सोमवार की सुबह तीन बजे बंद हो गई थी। मंगलवार को 15 घंटे के नो केन के बाद शाम छह बजे चीनी मिल को चालू किया गया। 15 हजार क्विंटल अवशेष है। पिछले सत्र 1.34 करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई करने वाली थानाभवन चीनी मिल 1.27 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई करके बंद हो जाएगी।