शामली। रामड़ा बाईपास पर सुबह के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया।

गांव रामड़ा निवासी बिल्लू (25) सुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में पालक व गोभी भरकर कैराना सब्जी मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। रामड़ा बाईपास पर अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। बिल्लू ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से बिल्लू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। पुलिस घायल बिल्लू को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिल्लू तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। बिल्लू के पिता जहीर के पास जमीन नहीं होने के चलते परिवार के सदस्य मजदूरी करके पेट पालते थे। बाद में परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। दोपहर करीब दो बजे गमगीन माहौल में शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से रामड़ा निवासी बिल्लू की मौत हो गई थी। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को अपने साथ ले गए।