शामली। हरियाणा के पानीपत जिले की सदर थाना पुलिस ने बड़ा बाजार में दुकान पर दबिश देकर सराफ को हिरासत में लिया। इस पर व्यापारी भड़क गए और उन्होंने सराफ को हिरासत में लेने का विरोध किया। हंगामा बढ़ा देख पानीपत पुलिस सराफ को शहर कोतवाली ले गई। व्यापारी पुलिस के पीछे ही कोतवाली में पहुंचे और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस अपनी आमद दर्ज कराकर सराफ को अपने साथ ले गई।

शुक्रवार दोपहर को हरियाणा के पानीपत जिले की सदर थाना पुलिस की टीम बड़ा बाजार पहुंची और वहां एक सराफ के यहां दबिश दी। पुलिस टीम अपने साथ एक महिला को लेकर आई थी। पुलिस टीम ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक दुकान से महिला ने करीब 15 ग्राम वजन के सोने के कंगन चोरी किए थे। महिला ने चोरी के जेवर शामली में सराफ को बेचना बताया है। महिला की निशानदेही पर पुलिस दुकान पर पहुंची और सराफ को हिरासत में ले लिया।

पानीपत पुलिस की दबिश की सूचना पर बाजार के व्यापारी व लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। व्यापारियों ने सराफ को हिरासत में लेने का विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख पानीपत पुलिस सराफ को लेकर शहर कोतवाली पहुंच गई। व्यापारी भी पुलिस के पीछे कोतवाली में पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस की दबिश और व्यापारी को हिरासत में लेने का विरोध किया। पानीपत पुलिस ने व्यापारियों को समझाया कि उनके यहां चोरी का मामला दर्ज है।

चोरी में पकड़ी गई साथ रही महिला ने सराफ की दुकान पर चोरी के जेवर बेचना बताया। महिला की निशानदेही पर यह कार्रवाई हुई है। सराफ को इस मामले में पूछताछ के लिए ले ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम सराफ को अपने साथ पानीपत ले गई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पानीपत पुलिस सराफ को लेकर गई है।

बड़ा बाजार में ही पानीपत पुलिस ने 20 दिन पहले दबिश देकर एक सराफ को हिरासत में लिया था। आरोप था कि व्यापारी चोरी का सामान खरीदता है। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया था। इसके अलावा एक सप्ताह पूर्व ही व्यापारियों ने जीएसटी के अधिकारियों पर आए दिन परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।