शामली| पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन भी रविंद्र कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 8 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर जीएसटी के अपराधिक मामलों की जांच ईडी (परवर्तन विभाग )द्वारा कराए जाने के कानून के विरोध में प्रदर्शन कर इस कानून को वापस लेने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में उपस्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने कहा देश व प्रदेश का व्यापारी पहले से ही जीएसटी के जटिल कानूनों से परेशान है ऊपर से जीएसटी के मामलों की जांच ईडी प्रवर्तन विभाग द्वारा कराए जाने के फरमान से व्यापारियों भय का माहौल है कि ईडी विभाग द्वारा जांच में उनका उत्पीड़न होना सुनिश्चित है।

इस कानून की आड़ में जीएसटी विभाग के मामलों की जांच के बहाने ई डी प्रवर्तन विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न करेगा। उन्होंने कहा इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए क्योंकि देश का व्यापारी जीएसटी के माध्यम से ईमानदारी से करोड़ों रुपए संग्रह कर हर माह सरकार के खजाने भर रहा है ऐसे में व्यापारी के ऊपर ईडी या परिवर्तन विभाग की जांच थोप कर व्यापारी के साथ अन्याय होगा। इस मौके पर सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, राजेश सिंघल, राजेश जैन, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।