शामली। सोमवार को ई-रिक्शा पलटने से हुई छात्रा की मौत के मामले में शहर के व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की। इस बावत डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो चुकी है। जिस पर चलना भी दूभर हो चुका है। कई बार जिला प्रशासन को सड़कों के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है। इस अवसर पर घनश्याम दास गर्ग, वैभव गोयल, घनश्याम पर्चा, अंकित, सुभाष धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, सूर्यवीर सिंह आदि मौजूद हे।