शामली। शामली जनपद में आज ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा यातायात महीने का शुरुआत किया गया। जिसमें उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को लेकर जागरूक रैली का आयोजन किया गया। रैली को ट्रैफिक पुलिस और ऑडियो विभाग के नेतृत्व में जनपद के मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्यालय तक ले जाया गया।

आपको बता दें कि नवंबर महीने में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा यातायात महीने का शुभारंभ किया जाता है। जिसको लेकर आज जनपद के ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं एनसीसी कैडेट के द्वारा यातायात के नियमों का आम जनता को अवगत कराया।

वहीं मौके पर ही साथ-साथ आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगवाने के लिए कहा गया। वहीं यातायात महीने के शुभारंभ के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया। जो रेल पार पुलिस स्टेशन से लेकर वी वी इंटर कॉलेज टंकी कॉलोनी होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।

इस यातायात महीने का शुभारंभ शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा किया गया। बाद में पुलिस कर्मियों के द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं एनसीसी छात्र-छात्राओं और स्कूली छात्र छात्राओं में ट्रैफिक नियमों को जानने और अन्य लोगों को बताने की भी भारी उत्सुकता देखी गई है।