शामली। जिला यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 160 वाहनों के चालान किए। जिला यातायात प्रभारी ने बताया शनिवार को बिना हेलमेट के 58, तीन सवारी के 54, बिना सीट बेल्ट के सात, यातायात नियम उल्लंघन के 12, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पांच, बिना डीएल के एक, बिना सीट बेल्ट के सात, रॉन्ग साइड के चार, बिना बीमा के दो और मोबाइल प्रयोग के तीन वाहनों के चालान किए।