शामली| उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक कार के चालक चिकित्सक की मौत हो गई जबकि दूसरी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया गया कि मृतक चिकित्सक हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को क्षेत्र के गांव भनेड़ा जट निवासी अजय बालियान किसी कार्य हेतु किवाना गांव गया हुआ था। वहां से अपना कार्य समाप्त करने के बाद देर शाम अजय बालियान कार में सवार होकर वापिस अपने गांव लौट रहा था।
जैसे ही कार सवार दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित किवाना मोड़ के समीप हाईवे पर पहुंची तो शामली की ओर से आ रही हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर निवासी राकेश पुत्र शमशेर जो शामली रेलवे हॉस्पिटल में चिकित्सक की कार के साथ जोरदार भिडंत हो गई।
भिडंत होने से दोनों कार में सवार कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की सूचना घायलों के परिजनों को दी। चिकित्सकों ने डॉक्टर राकेश उम्र 45 को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर राकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं घायल अजय बालियान का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।