शामली : जनपद के झिंझाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को मेरठ के हर्रा के रहने वाले शादाब नाम के युवक ने फेसबुक पर शिवा नाम की आईडी बनाकर प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व ही उसका संपर्क मेरठ के हर्रा निवासी एक युवक से फेसबुक पर हुआ।

युवक ने शिवा नाम से आईडी बनाई हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद प्रेम प्रसंग भी शुरू हो गया। मगर उसे पता चला कि जिससे वह बात कर रही है वह शिवा नहीं शादाब है तो उसने युवक से बात करने से इन्कार कर दिया। एसपी के निर्देश पर हर्रा निवासी शादाब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।