शामली। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम जसजीत कौर ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीएम ने कहा कि 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत हर प्रतिष्ठानों व हर संस्थानों पर सम्मान भाव के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। कहा कि जो भी लक्ष्य आपको दिया गया है उसके अनुसार रणनीति बनाते हुए कार्यक्रम को सफल सफल बनाना है। डीआईओएस और बीएसए स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में रोस्टर बनाकर स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन करेंगे। झंडा वितरण के दौरान लाभार्थियों को झंडे की महत्ता भी बतानी है। प्रोटोकॉल के अनुसार ध्वजारोहण कराया जाना है। गांव और शहर में स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे।
सीडीओ शंभू नाथ तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का विशेष अभियान होगा। जनपद में 50 समूह की 594 महिलाओं द्वारा 3.20 लाख झंडे का निर्माण किया जा रहा है। अब तक 1.02 लाख झंडे का निर्माण किया जा चुका है। जनपद में 2.70 लाख से अधिक झंडे फहराए जाएंगे। सीडीओ ने बताया कि 15 अगस्त पर सभी अमृत सरोवरों पर भी झंडा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। एक अगस्त को विद्यालयों में झंडा गीत का गायन होगा। बैठक में डीडीओ प्रमोद कुमार, उपायुक्त स्वत: रोजगार शैलेन व्यास, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल आदि मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट के सभागार में डीएम जसजीत कौर ने जिले की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक की। बैठक में सभी को बताया गया कि अभियान के तहत सभी आवासों सरकारी और गैर- सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों, कार्यालय पर ध्वजारोहण होगा। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाना है। इसमें हर समुदाय की भागीदारी होगी। जिससे पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित होगा। डीएम ने कहा कि पूरा देश में आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी इस कार्यक्रम में में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।