पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा दहेज/तीन तलाक के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कैराना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है कैराना क्षेत्रान्तर्गत पीडिता द्वारा दहेज उत्पीडन व तीन तलाक के सम्बन्ध में थाना कैराना पर लिखित तहरीर प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मशरूफ पुत्र मूदा निवासी ग्राम घाटोपुर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही थी। उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।