शामली। दहेज की मांग से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए परिजनों ने विवाहिता के शव को महिला थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला आदर्शमंडी पुलिस को सौंप दिया गया है।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव गोहरपुर निवासी तेजबीर की पुत्री शिवानी को उसके पति अनुज ने दहेज के लिए 15 दिन पहले घर से निकाल दिया था। महिला थाना पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाया और काउंसलिंग कराई। अनुज ने शिवानी को ले जाने से साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाये अगली तारीख दे दी। क्षुब्ध होकर शिवानी ने अपने पंजाबी कालोनी स्थित किराये के मकान में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए परिजनों ने शिवानी के शव को महिला थाना के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और थाना आदर्शमंडी भेजकर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ जितेन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी कर यदि महिला थानास्तर पर कार्रवाई में लापरवाही बरते जाने का मामला सही पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।