शामली: शामली शहर के आर्यपुरी निवासी राजेश देवी (45) पत्नी सोहनलाल का शहर के बुढ़ाना रोड स्थित बोहरा नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे पुत्र सचिन अपनी मां राजेश देवी को मोपेड पर लेकर डाक्टर के यहां जा रहा था। जैसे ही मोपेड सवार शहर से गुजर रहे मेरठ-करनाल हाइवे पर आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पहुंचे तो अनियंत्रित ट्रक ने मोपेड़ में साइड मार दी, जिससे महिला सड़क पर नीचे गिर गई और ट्रक ने महिला को कुचल दिया। ट्रक से कुचलकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं महिला के कुचलने जाने पर लोगों ने शोर मचाते हुए आरोप चालक को दबोच लिया। इस दौरान कुछ ही मिनटों में वहां दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची शामली कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।