शामली। सड़क हादसे में रेहड़ा चालक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ीकरमू निवासी 50 वर्षीय रेहड़ा चालक समयदीन को अनियंत्रित ट्रक चालक ने बुरी तरह से कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे गुस्साए परिजनों ने शामली के खेड़ीकरमू में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पहुंचे सीओ सिटी श्यामवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को इधर उधर किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जाम को खुलवाते हुए परिजनों को मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।