शामली। जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी राहुल पुत्र महिपाल बुधवार शाम को बाइक से विकास पुत्र यशपाल निवासी मंटी हसनपुर के साथ थानाभवन नगर से अपने गांव लौट रहा था।
नोजल मोड पर शामली की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। वहीं रास्ते से गुजर रहा राजवीर पुत्र दिलेराम निवासी थानाभवन भी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया।
पुलिस ने तीनों घायल युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद थाने पहुंचे राहुल ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।