शामली, थानाभवन। तालाब के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृत 41 लाख 58 हजार में से लगभग बीस लाख की किस्त आने के बीस माह बाद भी कस्बे का तालाब गंदगी से अटा पड़ा है। नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है पहली किस्त का पैसा तालाब की खोदाई पर खर्च हो गया। अब दूसरी किस्त आने पर तालाब का सुंदरीकरण पूरा किया जाएगा।

नगर के दक्षिण में टंकी से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर इंटर कॉलेज के तिराहे पर वर्ष 2021 में तालाब के सुंदरीकरण के लिए शासन से 41 लाख 58 हजार रुपये स्वीकृत हुए थे। तालाब के लिए लगभग छह बीघा जमीन चयनित की गई थी। पैमाइश के दौरान लगभग दो बीघा जमीन कब्रिस्तान की पाए जाने पर लगभग चार बीघा भूमि पर तालाब का सुंदरीकरण होना था।

से लगभग बीस लाख रुपये की पहली किश्त जारी होने के बावजूद तालाब की दो तरफ मिट्टी खोदाई का कार्य बहुत कम हुआ। वहीं साइट जैसी की तैसी है। लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर तालाब के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बीस माह बीतने के बाद भी तालाब का सुंदरीकरण नहीं कराया जा सका है। जिस कारण रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और तालाब के पीछे काॅलोनी में रहने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द तालाब के सुंदरीकरण की मांग की है।

इस बारे में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा का कहना है कि तालाब के सुंदरीकरण के लिए शासन से एक किस्त आ चुकी है, दूसरी किस्त के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा। किस्त आने पर तालाब के चारों ओर पटरी का निर्माण, बैठने के लिए बैंच और खंभों के माध्यम से बैरिकेडिंग की जाएगी। फैली गंदगी का मामला भी संज्ञान में आया है जिसे जल्द ही साफ कराया जाएगा।