शामली । राज्य सरकार द्वारा चलायें जा रहे आपरेशन क्लीन के अंतर्गत न्यायालय के आदेशानुसार लगभग बीस वर्ष में आबकारी अधिनियम में पकड़ी गयी कच्ची,देशी,अंग्रेजी शराब एवं शराब खाम, अपमिश्रित जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ पचास लाख को गठित टीम के बीच नष्ट किया। तीन दिन से लगातार नष्ट की जा रही है पकड़ी गयी शराब।

हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी बीस वर्षों से पकड़ी गयी अवैध शराब से थाने के गोदाम भरे पड़े थे। जिसको राज्य सरकार द्वारा चलायें जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के अंतर्गत सात नवंबर को न्यायालय द्वारा पकड़ी गयी शराब को नष्ट कराने के आदेश दिये थे।

जिसके बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा टीम गठित की गयी। जिसमें उपजिलाधिकारी ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम आबकारी निरीक्षक शामली शैलेन्द्र कुमार गौतम,सीओ कैराना श्याम सिंह अतिरिक्त प्रभार,सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीचंद की मौजूदगी में बीस वर्षों में आबकारी अधिनियम के 318 मुकदमो में पकड़ी गयी 11355 लीटर देशी शराब,7525 लीटर कच्ची शराब,56127 लीटर अंग्रेजी शराब,49211 लीटर रेक्टिफाइड शराब को थाना में ही जेसीबी मशीन द्वारा गड्डा खोदकर उसमें नष्ट की गयी है।

शराब के जखीरे को नष्ट करने के लिए शनिवार से यह प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया लगभग बीस वर्षों से आबकारी अधिनियम में 318 मुकदमो में पकड़ी गयी शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया जा रहा है।