कैराना। चार दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से किशोरी के फरार होने के मामले में एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया तथा दोनों के विरूद्ध विभागीय जांच बैठा दी।

रविवार शाम वन स्टाप सेंटर से महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी एक किशेारी को लेकर कैराना कोतवाली आ रही थी। शिवानी चौधरी ने किशोरी को महिला कांस्टेबल मीनू के सुपुर्द कर दिया था। मीनू ने किशोरी को अपने आवास पर रखा, जहां से किशोरी बाथरूम के बहाने फरार हो गई थी। इस मामले में एसपी ड्यूटी में लापरवाही के चलते महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी व मीनू को निलंबित करके मामले की जांच एएसपी को दी है।

कैराना। रविवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई किशोरी को पुलिस ने मंगलवार रात बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने बताया कि अदालतों की कई दिन की हड़ताल व छूट्टी के कारण उसके बयान दर्ज नही होंगे। वह कोतवाली का खाना खाते-खाते ऊब गई थी। उसका बिरयानी खाने का मन था जिस कारण वह वह पुलिस को चकमा देकर शामली बस स्टैंड आकर लोनी की बस में बैठ गई। लोनी में वह अपने मामू के घर पर रही। वहां से मंगलवार को अपने गांव खुरगान जाने के लिए बस द्वारा वापस आई। पुलिस ने किशोरी को वापस वन स्टाप सेंटर बनत भेज दिया है। वहीं बताया गया कि रविवार शाम वन स्टाप सेंटर से महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी किशेारी को लेकर कैराना कोतवाली आ रही थी। शिवानी चौधरी ने किशोरी को महिला कांस्टेबल मीनू के सुपुर्द कर दिया था। मीनू ने किशोरी को अपने आवास पर रखा, जहां से किशोरी बाथरूम के बहाने फरार हो गई थी।