
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में बीती रात बुलेट तथा पिकअप के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में बुलेट पर सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव मढ़करीमपुर निवासी प्रिंस उर्फ शेर सिंह (19 ) पुत्र पवन, चिंटू (24) पुत्र राजेश और अतुल पुत्र देवेंद्र किसी काम से खतौली आए थे। बृहस्पतिवार रात तीनों बुलेट पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।
जब वह गांव तिगाई के सामने पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में ही प्रिंस उर्फ शेर सिंह और चिंटू ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद गांव में गम का माहौल बन गया। तीनों युवक अविवाहित हैं। चिंटू नौकरी की तैयारी कर रहा था। सैकड़ों ग्रामीण गांव से अस्पताल पहुंच गए। तीसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
धमाकेदार ख़बरें
