ऊन। वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो नाबालिगों को चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया। उनके कब्जे से दो बाइक व नलकूप से चोरी किए स्टार्टर बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश कियाए जहां से उन्हें बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।
थाना पुलिस से बझेड़ी चौराहे से दो नाबालिगों को चोरी की बाइक सहित पकड़ा। उनके पास से दो बाइक बरामद हुईं। इसके अलावा दो स्टार्टर जो बझेड़ी गागौर रंगाना के जंगल से चोरी किए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक बाइक गढ़ी हसनपुर के मेले से चोरी की थी। जबकि दूसरी मुजफ्फरनगर से चोरी कर कर लाए थे। चेकिंग के दौरान उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो नाबालिग पकड़े गए थेए जिनसे दो बाइक व चोरी के उपकरण और दो स्टार्टर बरामद किए हैं। अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।