थानाभवन। थाना क्षेत्र में सोंता रसूलपुर मार्ग पर देर शाम मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से जहां एक बदमाश घायल हो गया। वहीं एक सिपाही को भी हाथ में गोली लगी है। इसके अलावा एक बदमाश मौका देखकर फरार हो गया। घायल बदमाश व सिपाही को सीएचसी थानाभवन में भर्ती कराया गया।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया बृहस्पतिवार देर शाम करीब आठ बजे थानाभवन पुलिस को बाइक पर बदमाशों के आने की सूचना मिली। इस पर बजाज मिल के निकट दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सोंता रसूलपुर जाने वाले मार्ग से बदमाशों ने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से सिपाही सोहित भी घायल हो गया। एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम असलम निवासी गांव भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर व साथी का नाम खलील निवासी गांव खरदौनी थाना इंचौली जिला मेरठ है। इनके कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस और लूट का कुछ सामान बरामद हुआ है। 22 मई की रात को गांव नौजल नोजली में पाल सिंह के यहां हुई डकैती, गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में बाइक लूट की घटना में असलम का नाम प्रकाश में आया था। एसपी अभिषेक की तरफ से बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए बदमाशों का पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।