शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री पढ़ने के लिए कालेज गयी थी, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन में पता चला कि गांव का ही दीपक उसकी पुत्री को अपने साथ ले गया है। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने दीपक पुत्र मनबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं एक अन्य गांव निवासी ग्रामीण ने भी एक अज्ञात व्यक्ति पर नाबालिग पुत्री को ले जाने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया है। किशोरियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।