शामली। शामली रेलवे स्टेशन पर घूम रही कुरुक्षेत्र की दो बहनों को पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों बहनें कुरुक्षेत्र से शामली कैसे पहुंची, इसे लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंधू ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जवानों को दो बच्चियां घूमती हुई मिलीं। जिन्हें थाने पर लाया गया। पूछने पर पता चला कि दोनों कुरुक्षेत्र के साधू मंडी रेलवे कॉलोनी के रहने वाले मोनू की बेटी 10 साल की कुसुम और आठ साल की रिया है।
थाना प्रभारी ने कुरुक्षेत्र पुलिस से संपर्क कर बच्चियों के परिजनों को सूचना दी। दोनों बच्चियों को मंगलवार को सीडब्ल्यूसी में पेश किया गया। बच्चियों का पिता मोनू शामली पहुंचा। सीडब्यूसी के आदेश पर दोनों को उनके पिता मोनू के सुपुर्द कर दिया।
मोनू ने बताया कि भटककर दोनों सहारनपुर से होते हुए शामली आ पहुंची थी। मोनू मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।