शामली. सहारनपुर की ओर आ रहा अनियंत्रित ट्रक एक चाय की दुकान में घुस गया। दुकान पर बैठे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों एवं आसपास के लोगों ने जेसीबी और हाईड्रा की मदद से ट्रक को खींचकर मृतक को बाहर निकाला गया। उधर चाय की दुकान व मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से जलालाबाद में अफरा-तफरी मच गई। उधर घटना के बाद से ट्रक चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गया।

जलालाबाद के पुराना बस स्टैंड पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट फारूक की चाय की दुकान है। चाय की दुकान के बाहर कुछ लोग बैठे चाय पी रहे थे। इसी दौरान रविवार की सांयकाल सहारनपुर की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक दुकान के बाहर बैठे लोगों पर चढ़ गया और चाय की दुकान में जा घुसा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई, जबकि चाय की दुकान पर बैठे अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल करीम निवासी कांशीराम कालोनी जलालाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। नसीम पुत्र बशीर गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया। जबकि हैल्पर जाकिर भी घायल हो गये। दोनों घायलों को जलालाबाद स्थित पैरामैडिकल में भर्ती कराया गया। गम्भीर हालत देखते हुए नसीम पुत्र बशीर को हायर सेंटर रैफर कर दिया। उधर मृतक अब्दुल कलाम को घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे बमुश्किल निकाला गया।

थानाभवन विधायक अशरफ अली खां, चैयरमैन अब्दुल गफ्फार व पूर्व चैयरमैन जहीर मलिक घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद कई थानों की एवं पुलिस एडिशन एसपी ओपी सिंह, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर आदि मौके पर पहुंचे। जेसीबी और हाईड्रा की मदद से ट्रक को खींचकर मृतक को बाहर निकाला गया।

आधा दर्जन मौतों की उड़ती रही अफवाह
पुराना बस स्टैंड पर रोडवेज के सामने हुए दर्दनाक हासदे में अफवाहे भी उडती रही बताया जाता है कि जिस समय ट्रक अनियंत्रित होकर फारूक की चाय की दुकान में घुस उस समय आधा दर्जन से भी अधिक लोग दुकान के बाहर बैठे चाय पी रहे थे और बातची कर रहे थे। जैसे ही दुकान के बाहर बैठे लोगों पर ट्रक चढ़ने की लोगों को सूचना मिली अफरातफरी फैल गई। लोगों द्वारा आधा दर्जन के करीब लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की अफवाह उड़ती रही। परन्तु जब ट्रक खीचकर बाहर निकाला गया तो वहां पर केवल मृत अब्दुल कलाम का शव निकला और अफवाहों पर विराम लगा।