चौसाना। खोडसमा में एक जूनियर हाईस्कूल की वैन बच्चों को लाते समय बिजली पोल से टकरा गई। इसमें छह छात्र थे। एक छात्र को गंभीर चोट आई है। बताया गया कि स्कूली वैन अवैध तरीके से संचालित थी जिस पर स्कूल का नाम एवं आपातकालीन नंबर भी नहीं लिखा था। चौसाना के गांव खोडसमा स्थित जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई वैन अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। वैन में छह छात्र थे।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को निकाला। इसमें एक छात्र को गंभीर चोट आई है। उसके अभिभावक ने बताया कि वैन तेज गति से चलाई जा रही थी इसलिए हादसा हुआ। बच्चों की जान बाल-बाल बच गई।