
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शाहपुर बाइपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ट्रक मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थाना खतौली क्षेत्र के गांव नंगला खोगनी निवासी शाहरुख और औरगंजेब बाइक सवार पर होकर बुधवार को मुजफ्फरनगर किसी काम से आए थे। देर रात दोनों वापस जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र में शाहपुर बाईपास के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। उपचार के दौरान शाहरुख की मौत हो गयी, जबकि उसके साथी औरगंजेब को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
