
शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव यूनुसपुर से लापता दिव्यांग युवक का शव भनेड़ा उद्दा नहर से बरामद हुआ है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
यूनुसपुर निवासी दिव्यांग अमन पुत्र बिरमपाल मंगलवार दोपहर को अपनी इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल से घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की तो अमन की ट्राई साइईकिल गंदेवडा नहर संगम के निकट लावारिस हालत में बरामद हुई। अमन के भाई जोगेंद्र ने गढीपुख्ता थाने पर सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार देर शाम अमन का शव भनेड़ा उद्दा स्थित नहर से बरामद हुआ।
लोगों की सूचना पर गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर में पानी से बाहर निकलवाया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में गम का माहौल बन गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
